शेयर मंथन में खोजें

क्या निफ्टी 28,000 से 30,000 का सरप्राइज देगा? क्या है बाजार की भविष्यवाणी

सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाज़ार से उम्मीद थी कि कोई बड़ी सकारात्मक खबर देखने को मिलेगी, लेकिन वैसा नहीं हो पाया। हालाँकि, सेंसेक्स ने 20-दिन की मूविंग एवरेज को पार करने की कोशिश की और निफ्टी ने भी इसी स्तर पर मजबूती दिखाई। तकनीकी दृष्टि से यह एक संकेत है कि बाज़ार में सुधार की संभावना बनी हुई है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि अगर निफ्टी 25,000 के स्तर को मज़बूती से पार कर लेता है, तो 50-दिन की मूविंग एवरेज भी पार हो जाएगी। इस स्थिति में कहा जा सकता है कि बाजार धीरे-धीरे मजबूत आधार बना रहा है। अभी 200-दिन की मूविंग एवरेज काफी नीचे है, जिससे संकेत मिलता है कि मजबूत तेजी आने में थोड़ा समय लग सकता है।


(शेयर मंथन, 05 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख