आईपीओ लाने के लिए एनएसडीएल को सेबी से फिर मिली मोहलत, 14 अगस्त तक पूरी करने होगी प्रक्रिया
शेयर बाजार नियामक सेबी ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) को अपनी लिस्टिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक और मोहलत दी है। अब यह डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त 2025 कर दी गई है। कंपनी ने बताया कि उसे यह मंजूरी सेबी के 21 जुलाई 2025 को भेजे गए पत्र के जरिये मिली है।