अमेरिका में पहुँचेगा मेड इन इंडिया आईफोन, फॉक्सकॉन की भारतीय इकाई में शुरू हुआ एयरपॉड का उत्पादन
चीन पर अमेरिका का टैरिफ भारत के लिए नये-नये दरवाजे खोल रहा है। इस बार ये एप्पल कंपनी के रूप में आया है। दरअसल ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन ने अपने हैदराबाद प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी यहाँ एयरपॉड्स बना रही है और जल्द ही अपने बेंगलुरु प्लांट से आईफोन बनाने का काम शुरू करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का बेंगलुरू प्लांट नया और बड़ा है। इसलिए कंपनी इस प्लांट से आईफोन बनायेगी क्योंकि इसकी माँग एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट्स से ज्यादा रहती है।