शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

यूएसएफडीए से दवा की अर्जी को मंजूरी

दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से आरफॉरमोटेरोल टारट्रेट इनहेलेशन सॉल्यूशन (Arformoterol tartrate inhalation solution) के जेनरिक संस्करण को मंजूरी मिली है।

कंपनी के दवा की अर्जी को यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल सीओपीडी यानी क्रोनिक ओब्सट्रक्टिव पलमोनेरी डिजिज (COPD) से ग्रसित मरीज के फेफड़े के इलाज में किया जाता है। यह जेनरिक ब्रोवाना इनहेलेशन सॉल्यूशन के समान है जो सनोवियन फार्मा की दवा है।
इस दवा का इस्तेमाल मरीज के फेफड़े में लंबे समय से आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही क्रोनिक ब्रॉनकाइटिस यानी फेफड़े में हवा ले जाने वाले नली में सूजन होने पर भी किया जाता है। इस दवा को नेबुलाइजेशन के जरिए दिया जाता है जिसमें उपकरण के जरिए तरल (लिक्विड) मेडिसीन को वाष्प में बदला जाता है। 2021 के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में इस दवा का बाजार करीब 25.1 करोड़ डॉलर सालाना है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"