शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अंतिम कारोबारी हफ्ते में इन शेयरों में आयी 65% से अधिक तक मजबूती

शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में मजबूती दर्ज की गयी।

सेंसेक्स में 0.59% और निफ्टी में 0.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं फार्मा में 5%, ऊर्जा में 3.5%, धातू में 2.5%, एफएमसीजी में 2.2% और रियल्टी में 1% की बढ़ोतरी हुई। जबकि ऑटो में 0.9% और फाइनेंशियल में 0.5% की गिरावट आयी।
इसी बीच कई शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 65% से ज्यादा की बढ़त हासिल की। इनमें सुराना सोलर में सबसे अधिक 65.48%, वेंकीज इंडिया में 48.47%, जीएसएस इन्फोटेक में 45.39%, रीबा टेक्सटाइल्स में 43.98%, एसएसपीडीएल में 39.57%, इंडोस्टार में 36.32%, तिरुपति सर्जन में 36.08% और जेनेक्स लैब में 35.70% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा टिन्ना रबर, नेचुरल कैप्सुल्स, अदाणी ग्रीन, मेगास्टार फूड्स, कृति न्यूट्रिएंट्स, गुजरात इन्ट्रक्स, किलिच ड्रग्स, रीफेक्स इंडस्ट्रीज, खेतान केमिकल और रतनइंडिया इन्फ्रा में 29.54% से 34.35% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"