
शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
कंपनी अपनी पिछले चार दिनों की गिरावट को जारी रखते हुए आज के कारोबार में 400.10 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। कंपनी का शेयर अपने दो महीनें के निचले स्तर पर पहुँच गया है। इस एक सप्ताह में शेयर 14% तक नीचे लुढ़क चुका है। दोपहर 1 बजे यह 3.35% के नुकसान के साथ 402.30 रुपये पर है।
Add comment