शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) : ग्राहकों की संख्या मामूली बढ़ी

फरवरी 2014 में टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) (Tata Teleservices (Maharashtra) अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में सफल रही है।

फरवरी 2014 के अंत में कंपनी के पास कुल  105.17 लाख ग्राहक हैं। जनवरी 2014 के अंत में इसके ग्राहकों की संख्या 104.62 लाख दर्ज की गयी थी। फरवरी के अंत में कंपनी के कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या 773,111 रही है। जो कि पिछले महीने 770,463 दर्ज की गयी थी। इस दौरान एफडब्लूटी (फिक्स्ड वायरेलस टर्मिनल) ग्राहकों की संख्या 743,972 और मोबाइल ग्राहकों की संख्या 8,999,785 रही है।

इस दौरान मुंबई में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 39.94 लाख रही है। यहाँ कंपनी के वायरलेस ग्राहकों की संख्या 520,187 और एफडब्लूटी ग्राहकों की संख्या 7,697 रही है, जबकि मोबाइल ग्राहकों की संख्या 3,466,131 तक पहुँच गयी है। मुंबई के अलावा बाकी महाराष्ट्र में कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 65.22 लाख रही है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 1:55 बजे यह 1.63% के नुकसान के साथ 7.23 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2014) 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"