
हाल ही में तकनीकी शेयरों में हुई बिकवाली से गुरुवार को इनमें और गिरावट आयी, जिसका नकारात्मक असर अमेरिकी बाजार पर पड़ा।
एसऐंडपी तकनीकी सेक्टर में 0.5% की कमजोरी दर्ज की गयी, जिसमें ऐप्पल 0.8% और एल्फाबेट 1% नीचे बंद हुए। उपभोक्ता विवेकाधीन सेक्टर में भी कल 0.5% की कमजोरी आयी, जबकि तकनीकी और इसी सेक्टर के सहारे इस साल एसऐंडपी 500 करीब 8.5% मजबूत हुआ है।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 14.66 अंक (0.07%) की गिरावट के साथ 21,359.90 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 29.39 अंक या 0.47% की कमजोरी के साथ 6,165.50 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 5.46 अंक (0.22%) की मामूली गिरावट आयी और यह 2,432.46 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.61% की कमजोरी दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 44.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार भी कमजोरी के साथ हुआ। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
Add comment