
कंपनी को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन (GETCO) कंपनी से टर्नकी आधार पर 400 किलोवाट/220 किलोवाट/ 66 किलोवाट एआईएस सब्स्टेशनों पर आपूर्ति के लिए ये ठेके दिये गये हैं। ये ठेके 151 करोड़ रुपये के हैं। गौरतलब है कि सभी उत्पाद भारत में कंपनी के विश्व स्तरीय उत्पादन इकाईयों में उत्पादित किये जायेंगे।
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment