शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan Foods) के निदेशक मंडल ने लिए कई बड़े फैसले

आज हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan Foods) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में निदेशक मंडल ने वरीयता के आधार पर प्रमोटर/प्रमोटर ग्रुप को 10 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 80 लाख इक्विटी शेयर जारी करने, कंपनी की अधिकृत पूँजी 7 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने, मेमोरेंडम और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में फेरबदल करने और ऋण लेने की सीमा बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये तक करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
बीएसई में हिंदुस्तान फूड्स के शेयर ने आज कमजोर शुरुआत की और शुक्रवार के 112.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 106.40 रुपये पर खुला है। करीब 12.25 बजे कंपनी का शेयर 5.60 रुपये या 5.00% की कमजोरी के साथ 106.40 रुपये पर ही चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 135.00 रुपये और निचला स्तर 66.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख