शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने बेचे धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) के 6.50 लाख शेयर

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने धानुका एग्रीटेक के 6.50 लाख शेयरों को बेच दिया है।

इक्विटी इन्वेस्टर्स ने एनएसई में 5,00,000 शेयर और बीएसई में 4,99,935 शेयरों को 700 रुपये में बेच दिया है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंज ने कंपनी के 6.50 लाख शेयरों को 700.20 रुपये में बेचा है। बीएसई में धनुका एग्रीटेक के शेयर शुक्रवार को 41.50 रुपये या 5.86% की गिरावट के साथ 666.90 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 717.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 656.20 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख