स्मार्टलिंक नेटवर्क सिस्टम्स ने अपनी सहायक कंपनी को अपना कारोबार बेच दिया है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डिजिसोल सिस्टम्स और सिनेग्रा ईएमएस को कारोबार बेचा है। इन दोनों कंपनियों में कंपनी ने करीब एक करोड़ रुपये का निवेश किया है। बीएसई में स्मार्टिलिंक नेटवर्क के शेयर सोमवार को 0.20 रुपये या 0.23% की कमजोरी के साथ 85.95 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 86.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 85.10 रुपये तक फिसला। 17 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 69.50 रुपये का रहा था। 4 दिसंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 111.70 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment