
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने बीएसई को 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी है।
बैंक ने यह राशि 10 लाख रुपये प्रति वाले 25,000 गैर-परिवर्तनीय, लगातार, अधनिस्थ, असुरक्षित डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित कर के जुटायी है, जिन पर वार्षिक कूपन दर 8.39% है।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर मंगलवार के 261.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले सपाट इसी स्तर पर खुला और 264.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे यह 1.25 रुपये या 0.48% की हल्की गिरावट के साथ 260.05 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 271.55 रुपये और निचला स्तर 148.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्तूबर 2016)
Add comment