
ओएनजीसी (ONGC) ने वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए 4,681.4 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले इस साल की समान तिमाही में कंपनी को 4,975 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। हालांकि ओएनजीसी की आमदनी 21,698.5 करोड़ रुपये से घट कर 19,578.6 करोड़ रुपये रह गयी। इस तरह कंपनी के लाभ में 6% की बढ़त और आमदनी में 9.76% की कमी आयी है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर बुधवार के 1,059.00 रुपये के बंद स्तर मुकाबले आज मामूली बढ़त के 1,060.00 रुपये पर खुला और 1,084.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 1,032.40 रुपये रहा है। कारोबार के आखरी मिनटों में एबीबी इंडिया के शेयर में 14.00 रुपये या 1.32% की बढ़त के साथ 1,073.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अक्तूबर 2016)
Add comment