नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुयी है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी की सिलवाया इकाई में उत्पादन क्षमता बढ़ कर प्रति 3600 टन हो गयी है। बीएसई में नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को बढ़त के साथ 88 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 91.50 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है जबकि नीचे की ओर यह 83.55 रुपये तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 3.75 रुपये या 4.50% की मजबूती के साथ 87 रुपये पर बंद हुआ(शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment