अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) एक पुर्तगाली कंपनी जेनेरिस फार्मास्यूटिका को खरीद सकती है।
अरबिंदो फार्मा यह खरीदारी सौदा करीब 20 करोड़ डॉलर में करेगी। पिछले वर्ष में 6 करोड़ डॉलर की बिक्री करने वाली जेनेरिस संक्रामक विरोधी, श्वसन, मधुमेह विरोधी और त्वचा विज्ञान दवाओं का उत्पादन करती है।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर बुधवार के 789.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 790.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 3.00 रुपये या 0.38% की बढ़त के साथ 792.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment