
वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले में चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में लक्ष्मी मिल्स (Lakshmi Mills) के मुनाफे में 35.11% की गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 1.68 करोड़ रुपये से घट कर 1.09 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इस अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 45.31 करोड़ रुपये से 23.28% बढ़ कर 55.86 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में लक्ष्मी मिल्स का शेयर गुरुवार के 2,550.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 2,555.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 2,500 रुपये के स्तर तक गिर गया। करीब 12.50 बजे भी इसमें 50.85 रुपये या 1.99% की कमजोरी के साथ 2,500 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (04 नवंबर 2016)
Add comment