
टाटा स्टील (Tata Steel) ने एक कंपनी को खरीदने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ओडिशा आधारित लौह अयस्क गोली निर्माता कंपनी बीआरपीएल को 900 करोड़ रुपये खरीदेगी। 2015-16 में बीआरपीएल का टर्नओवर 452 करोड़ रुपये रहा था।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर शुक्रवार को 1.65 रुपये या 0.42% की कमजोरी के साथ 390.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 444.90 रुपये और निचला स्तर 211.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2016)
Add comment