
पीवीआर (PVR) को दिल्ली उच्च न्यायालय की मंजूरी मिल गयी है।
पीवीआर को यह मंजूरी 4 जनवरी 2017 को अपने साथ पीवीआर लेजर और लेटिस इंटरटेन यू की विलय योजना के लिए मिली है। यह योजना 1 अप्रैल 2015 की नियुक्त तिथि से प्रभाव में है।
बीएसई में पीवीआर का शेयर गुरुवार के 1,187.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,190.00 रुपये पर खुला और 1,197.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका निचला स्तर 11,74.85 रुपये रहा है। लगभग पौने 12 बजे से लाल निशान पर कारोबार करते हुए करीब पौने 3 बजे पीवीआर के शेयर में 3.95 रुपये या 0.33% की गिरावट के साथ 1,183.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2017)
Add comment