शुक्रवार को टेक्समो पाइप्स (Texmo Pipes) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
निदेशक समूह ने अपनी बैठक में वरीयता के आधार पर प्रमोटर ग्रुप श्री पद्मवती इरिगेशन को 12 लाख इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मान्य कर दिया। दूसरी ओर बीएसई में गुरुवार को टेक्समो पाइप्स का शेयर 0.75 रुपये या 3.68% की मजबूती के साथ 21.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं यह शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 32.85 रुपये तक चढ़ा, जबकि 17.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment