
साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शुद्ध लाभ में 29.4% की गिरावट आयी है।
2017 की समान अवधि में 791.74 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 558.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी गिरावट आयी, जो कि 4,226.76 करोड़ रुपये से 9.5% घट कर 3,608.46 करोड़ रुपये रह गयी। इसके साथ ही कंपनी का तिमाही एबिटा वार्षिक आधार पर 18.7% की गिरावट के साथ 796.19 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 251 आधार अंकों घट कर 22.1% रह गया।
अन्य खर्चों में वृद्धि और बिक्री कम होने के कारण कंपनी के मुनाफे में गिरावट आयी। वहीं उच्च कर दर और अन्य आय में गिरावट का भी नतीजों पर प्रतिकूल असर पड़ा।
कमजोर नतीजों से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में गिरावट आयी है। बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 122.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 118.50 रुपये पर खुला। 12 बजे के करीब यह 4.60 रुपये या 3.74% की कमजोरी के साथ 118.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)
Add comment