शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पावर ग्रिड (Power Grid) ने कमाया 2,004 करोड़ रुपये का मुनाफा

2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में साल दर साल आधार पर सरकारी कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने 4.6% अधिक 2,004.68 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में पावर ग्रिड 1,916.36 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 6,705.57 करोड़ रुपये से 16.5% की बढ़ोतरी के साथ 7,811.32 करोड़ रुपये रही। वहीं पावर ग्रिड का एबिटा 16.2% की वृद्धि के साथ 6,524 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 16 आधार अंक घट कर 83.5% रह गया।
बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 207.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 207.00 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में 211.85 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर इसमें अंत में पावर ग्रिड 2.25 रुपये या 1.09% बढ़ोतरी के साथ 209.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख