
बंधन बैंक (Bandhan Bank) का शेयर आज 20% की गिरावट के साथ निचले सर्किट पर पहुँच गया है।
दरअसल आरबीआई (RBI) ने बंधन बैंक के नयी शाखा खोलने पर रोक लगा दी है। साथ ही आरबीआई ने इसके एमडी-सीईओ चंद्रशेखर घोष के वेतन को भी रोक दिया है। आरबीआई ने यह फैसला लाइसेंसिंग शर्तों के तहत बंधन बैंक के नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी (एनओएफएचसी) की बैंक में शेयरधारिता 40% तक घटाने में असफल रहने के कारण लिया है।
अब बंधन बैंक आरबीआई की पूर्व-स्वीकृति के साथ ही नयी शाखाएँ खोल सकता है। साथ ही एमडी-सीईओ का मेहनताना भी अगले नोटिस तक रुका रहेगा। हालाँकि बंधन बैंक एनओएफएचसी की हिस्सेदारी 40% तक घटाने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।
बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 564.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधे 470.00 रुपये पर खुला और शुरू में ही 451.20 रुपये के निचले सर्किट तक फिसल गया। करीब पौने 10 बजे भी यह 112.80 रुपये या 20.00% की कमजोरी के साथ 451.20 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)
Add comment