शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निदेशक मंडल ने लिया बड़ा फैसला

बुधवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में बैंक के बोर्ड 2 रुपये प्रति वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये प्रति वाले दों शेयरों में उप-विभाजित करने के प्रस्ताव पर पर मुहर लगा दी।
जानकारी के लिए बता दें कि शेयर विभाजन आमतौर पर तब किया जाता है, जब शेयर की कीमत में वृद्धि हो जाती है। शेयर विभाजन शेयर की कीमत को नीचे लाने में मदद करता है, जिससे कम दाम पर आ जाने से खुदरा निवेशकों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ सकती है।
बता दें कि एचडीएफसी बैंक दूसरी बार शेयरों का उप-विभाजन करेगा। इससे पहले बैंक ने जुलाई 2011 में 10 रुपये प्रति वाले हर शेयर 2-2 रुपये वाले 5 शेयरों में विभाजित कर दिया था।
उधर बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,405.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 2,410.00 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे बैंक के शेयरों में 22.55 रुपये या 0.94% की मजबूती के साथ 2,427.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,61,817.84 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,449.00 रुपये और निचला स्तर 1,884.40 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख