सोमवार, 29 मई के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने सोमवार (29 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold) बेचने, जबकि चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) को खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (29 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए इंडस टावर्स (Indus Towers Ltd), फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills Ltd), गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries Ltd), लेटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics Ltd) और कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।