Gold की ट्रेडिंग में कहाँ मिलेंगे कमाई के अवसर - शोमेश कुमार
सोने का चार्ट देखकर लग रहा है कि इसमें अभी थोड़ी सी और रैली बाकी है। सोने में हमने अच्छे स्तर देखे हैं इसके बाद इसे कंसोलिडेट करना चाहिये। सोने में निवेश मौजूदा स्तरों पर तो मुझे नहीं लगता है कि करना चाहिये।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (17 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए ईजी ट्रिप प्लानर (Easy Trip Planners), केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar), राइट्स (RITES), वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) और डेल्हिवेरी (Delhivery) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।