फेड की दरों में कटौती बॉन्ड मार्केट के लिए सकारात्मक : दीपक अग्रवाल, कोटक म्यूचुअल फंड
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने अपनी एफओएमसी (FOMC) बैठक में 25 आधार अंक या बेसिस पॉइंट (bps) की दर कटौती करते हुए फेड फंड रेट को 3.50–3.75% के दायरे में ला दिया। वोटिंग 9–3 रही, जिसमें गवर्नर मिरान ने 50 आधार अंक की बड़ी कटौती का समर्थन किया, जबकि गूल्सबी और श्मिड ने किसी भी बदलाव का विरोध किया।