बजाज ऑटो और जेएसडब्लू स्टील बेचें, सिप्ला खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (21 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में बजाज ऑटो (Bajaj Auto Ltd) और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel Ltd) के शेयर बेचने, जबकि सिप्ला (Cipla Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।