क्रेटा, सेल्टोस और हैरियर से टक्कर लेने मारुति की ग्रैंड विटारा बाजार में उतरी

मारुति सुजुकी ने अपने नए मॉडल ग्रैंड विटारा को बाजार में उतारा है। ग्रैड विटारा की कीमत 10.45 से लेकर 17.65 लाख रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) के रेंज में रखी गई है।

 कंपनी ने इस मॉडल को तेजी से बढ़ रहे मिड साइज स्पोर्ट्स यूटिलिटी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के मकसद से उतारा है। यह मॉडल 1.5 लीटर की क्षमता वाले पेट्रोल पावरट्रेन के साथ हाइब्रिड तकनीक के साथ लैस है। मारुति सुजुकी के इस मॉडल को ह्युंदै के क्रेटा,किया की सेल्टोस और टाटा मोटर्स की हैरियर के साथ है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को ग्रैंड विटारा से इस सेगमेंट में मौजूदगी बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी इस सेगमेंट में पिछड़ रही है। ग्रैंड विटारा स्वच्छ, सतत और कार्बन न्यूट्रल विश्व की ओर बढ़ाने में मददगार साबित होगा। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक हिसाशी ताकेयूची (Hisashi Takeuchi) के मुताबिक ग्रैंड विटारा को काफी ही कंपीटिटिव रेंज में बाजार में उतारा गया है। कंपनी के इस मॉडल को अभी तक 57,000 की बुकिंग हो चुकी है। इसमें फाइव स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिनशन के विकल्प हैं। इसकी कीमत 10.45 से लेकर 17.65 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इस नए मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 21.11 प्रति लीटर है। इसमें ब्रेक लगाने पर ऊर्जा भी पैदा होती है। मारुति सुजुकी इंडिया देशभर में 420 नेक्सा डीलरशीप के जरिए ग्रैंड विटारा को बेचेगी।

 (शेयर मंथन 26 सितंबर, 2022)

Add comment

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

NSE 300 x 300 Right Column

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"