ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज गुरुवार (26 जून) की रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए निफ्टी (Nifty), अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy), गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी (Gujarat Industries Power Company) और रैलिस इंडिया (Rallis India) के शेयर में सौदे करने की सलाह दी है। गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी और रैलिस इंडिया के स्टॉक में बुधवार (25 जून) के भाव पर 14-14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है।