CAMS ने मुंबई की स्टार्ट अप Think360 AI में 55% हिस्सेदारी खरीदी, 10 अप्रैल तक पूरी होगी डील
वित्तीय बुनियादी ढाँचा सेवा प्रदाता कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS) ने मुंबई स्थित एआई और डेटा साइंस स्टार्ट अप फर्म थिंक एनालिटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Think360 AI) में 55.42% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की जानकारी दी है।