दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने चालू वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में शुद्ध लाभ में 33% बढ़ोतरी हासिल की है। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 750.3 करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 562.7 करोड़ रुपये था। लेकिन कंपनी की कुल आय में गिरावट आयी है। साल 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 1.3% गिर कर 7,057.1 करोड़ रुपये हो गयी है। यह पिछले वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में 7,149.5 करोड़ रुपये रही थी। जुलाई माह में कंपनी की बिक्री में 8% की गिरावट आयी है। जुलाई माह में कंपनी ने 4,87,580 वाहन बेचे हैं जबकि पिछले वर्ष जुलाई माह में कंपनी ने 5,29,862 वाहन बेचे थे।
बीएसई में दोपहर 2 बजे इसका शेयर 25 अंक या 0.93% गिर कर 2,673 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन 4 अगस्त 2015)
Add comment