भारत रोड नेटवर्क (Bharat Road Network) गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Ghaziabad Aligarh Expressway) में हिस्सेदारी बेचेगी।
भारत रोड की रोड परियोजना कंपनी में 39% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। इसके लिए कंपनी ने सिंगापुर में स्थित निवेश फर्म क्यूब हाईवेज ऐंड इन्फा (Cube Highways and Infra) के साथ समझौता किया है। 150 करोड़ रुपये के सौदे के लिए संबंधित नियामकों की मंजूरी ली जायेगी।
खबरों के अनुसार दिसंबर 2018 तक गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का उद्यम मूल्य 1,830 करोड़ रुपये आँका गया था। साथ ही कंपनी पर 1,500 करोड़ रुपये का ऋण है।
उधर बीएसई में भारत रोड का शेयर 93.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 94.25 रुपये पर खुल कर मजबूत स्थिति में बरकरार है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.85 रुपये या 1.97% की बढ़ोतरी के साथ 95.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 802.98 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 202.00 रुपये और निचला स्तर 77.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2019)
Add comment