सेबी ने एसआईएफ पर जारी किये दिशा-निर्देश, निवेश की न्यूनतम रकम होगी 10 लाख रुपये
बाजार नियामक सेबी ने छोटे पीएमएस यानी स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड के बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके तहत अब हर एएमसी 7 छेटे पीएमएस को बाजार में उतार सकेंगी जिसमें से 3 इक्विटी, 2 डेट और 2 हाइब्रिड फंड वाले हो सकते हैं। इनमें न्यूनतम निवेश की रकम 10 लाख रुपये होगी।