टाटा पावर (Tata Power) का संयुक्त उद्यम खरीदेगा टाटा स्टील से दो संयंत्र
टाटा पावर (Tata Power) के संयुक्त उद्यम इंडस्ट्रियल एनर्जी (Industrial Energy) ने टाटा स्टील (Tata Steel) के साथ कैप्टिव गैस आधारित बिजली संयंत्र और कलिंगनगर में एक डीजल परियोजना की खरीदारी के लिए 920 करोड़ रुपये का सौदा किया है।