ल्युपिन फार्मा की सब्सीडियरी ल्युपिन ने बाजार में अपनी गैटिफ्लोक्सेसिन ऑप्थैल्मिक (Gatifloxacin Opthalmic) की 0.5% दवा उतारी है।
गौरतलब है कि यह जायमैक्सिड (Zymaxid) की जेनेरिक दवा है, जिसे अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल संक्रमण के इलाज में किया जाता है।
Add comment