शेयर मंथन में खोजें

प्रेस्टिज एस्टेट की सब्सिडियरी का दिल्ली-एनसीआर में 62.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

प्रेस्टिज एस्टेट अपने कारोबार का दायरा बढ़ा रही है। इसी कड़ी में कंपनी की सब्सिडियरी ने दिल्ली-एनसीआर (NCR) के इंदिरापुरम एक्सटेंशन में जमीन का अधिग्रहण किया है।

 कंपनी ने इस जमीन का अधिग्रहण 468 करोड़ रुपये में किया है। इस प्रोजेक्ट को 'The Prestige City' ब्रांड के तहत विकसित किया जाएगा। इस फॉर्मेट के तहत एक बड़े टाउनशिप को विकसित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में आवासीय, रिटेल, विद्यालय और रिक्रिएशनल स्पेस भी होंगे। कंपनी की सब्सिडियरी रियल्टी फर्म प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने गुरुवार को एक्सचेंज को जानकारी दी कि दिल्ली-एनसीआर के इंदिरापुरम एक्सटेंशन में 62.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। यह जमीन बहुत ही प्राइम लोकेशन पर है। इस जमीन के लिए कंपनी ने 468 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जमीन अधिग्रहण के लिए खर्च की गई राशि में रेवेन्यू शेयर भी शामिल हैं। सब्सिडियरी की ओर से किया गया यह जमीन अधिग्रहण कंपनी के दिल्ली-एनसीआर में छिपी संभावनाओं में भरोसे को दर्शाता है। कंपनी लंबी अवधि में अपने शेयरधारकों के लिए वैल्यु का निर्माण कर पाएगी।

प्रेस्टिज ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक इरफान रज्जाक ने कहा कि कंपनी बंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में अपनी सफलता का परचम लहराने के बाद दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दी है। प्रेस्टिज के ग्रुप सीईओ (CEO) वेंकट के नारायण ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में करीब 1 करोड़ वर्ग फुट जमीन बिक्री करने लायक विकसित की जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु करीब 10,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। कंपनी के मुताबिक अगले दो तिमाही में प्रोजेक्ट को लॉन्च यानी बाजार में उतारेगी। कंपनी को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट को 4 साल में पूरा कर देगी। कंपनी का शेयर 1.17% चढ़ कर 1048.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 21 मार्च, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"