बाजार में जारी रह सकती है पुलबैक संरचना, 25300 पर घटायें लॉन्ग पोजीशन : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (04 सितंबर) को कमजोर वैश्विक रुझान की वजह से बेंचमार्क सूचकांक बड़े नुकसान के साथ नीचे खुले थे। मगर कारोबारी सत्र की समाप्ति तक निफ्टी 81 अंक टूट कर, जबकि सेंसेक्स 203 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।