शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) 6358 पार करे तो 6450, 6600 के लक्ष्य

राजीव रंजन झा : मैंने मंगलवार 21 जनवरी की सुबह लिखा था कि अगर निफ्टी (Nifty) 6300 के ऊपर टिका रह सके, तो 6358 के ताजा शिखर को छू लेने की उम्मीद रहेगी। 
कल निफ्टी 6350 तक चढ़ा है, यानी इस शिखर को लगभग छू चुका है। दूसरी ओर मेरा मानना था कि 6280 के नीचे जाने पर रुझान कमजोर होने लगेगा। बीते दो सत्रों में निफ्टी हल्के उतार-चढ़ाव में भी 6280 के स्तर को बचाये रखने में सफल रहा है।
अब ऐसा लग रहा है कि अगर निफ्टी 6358 पार कर ले तो यह 6450 के लक्ष्य की ओर बढ़ेगा। इसने 10 जनवरी के निचले स्तर 6140 से 16 जनवरी के ऊपरी स्तर 6346 तक 206 अंक की उछाल दर्ज की थी। अभी 20 जनवरी को 6243 का निचला स्तर बना, जहाँ बेहद छोटी अवधि के लिए एक छोटी तलहटी दिख रही है। अगर निफ्टी 206 अंक की पिछली उछाल की बराबरी करे तो 6449 का लक्ष्य मिलता है।
वहीं दिसंबर 2013 की तलहटी 6130 के पास ही हाल में 6140 की तलहटी बनने से दोहरी तलहटी बनने की संभावना भी पैदा होती है। इस संरचना की पुष्टि के लिए भी जरूरी है कि निफ्टी 6358 को पार करे। वैसा होने पर यह संरचना लगभग 6600 का लक्ष्य देगी। दरअसल दिसंबर 2013 की तलहटी 6130 से 6358 तक की उछाल 228 अंकों की थी। अब 6358 से ऊपर जाकर नयी चाल बनने पर 6358 से 228 अंक ऊपर का लक्ष्य 6586 का बनता है।
इस समय छोटी अवधि के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) भी बाजार के लिए सकारात्मक रुझान का ही संकेत दे रहे हैं। अभी इसका 10 एसएमए 6271 पर और 20 एसएमए 6258 पर है। जब तक निफ्टी इनके नीचे न फिसले, तब तक रुझान सकारात्मक समझा जा सकता है। वहीं 50 एसएमए अभी 6205 पर है, जो छोटी से मध्यम अवधि के लिए एक मजबूत सहारे का काम करेगा।
बीते दो हफ्तों से निफ्टी एक चढ़ती पट्टी के अंदर चलता दिख रहा है। इस पट्टी के अंदर चलते रहने पर यह अगले कुछ दिनों में 6450 के लक्ष्य को छू सकता है। लेकिन इस पट्टी की निचली रेखा के नीचे फिसलना बाजार की ऊपरी चाल टूटने का शुरुआती संकेत होगा। आज यह रेखा 6295 के पास है और हर दिन थोड़ा-थोड़ा ऊपर चढ़ती जायेगी। 
हाल में 6358 से 6140 तक की जो गिरावट आयी, उसकी लगभग पूरी वापसी निफ्टी ने कल कर ली और 6350 तक चढ़ गया। इस गिरावट वाली संरचना में 23.6% वापसी 6314 पर है। इसलिए अगर निफ्टी 6358 को पार किये बिना 6314 के नीचे आने लगा तो चाल टूटने का खतरा पैदा होगा। वहीं अगर यह 38.2% वापसी के स्तर 6275 के भी नीचे आ जाये तो यह संभावना ज्यादा पुख्ता होने लगेगी।
अगर एक पल को मान लें कि 6350 पर निफ्टी ने एक शिखर बनाया है, तो 6140 से 6350 तक की उछाल की वापसी में 23.6% का स्तर 6301 पर है। इसके नीचे जाने पर अगला सहारा 38.2% वापसी के स्तर 6270 पर और उसके बाद 50% के स्तर 6245 पर है। इसके नीचे जाने पर 6243 की ठीक पिछली तलहटी भी टूटेगी, जिससे बेहद छोटी अवधि के लिए बना सकारात्मक रुझान टूटेगा और नकारात्मक रुझान बनना शुरू होगा। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 23 जनवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"