शेयर मंथन में खोजें

जनवरी 2016

निफ्टी 10,500 तक जाने की उम्मीद

parag dalviपराग दलवी, वीपी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स

भारतीय शेयर बाजार बारे में मेरा नजरिया अभी सकारात्मक ही बना हुआ है। मेरा मानना है कि साल 2016 के दौरान निफ्टी 50 सूचकांक 10,500 के एक नये ऐतिहासिक शिखर तक पहुँच सकता है, जबकि नीचे की ओर 7,500 का स्तर टूटने की संभावना नहीं लगती है।

जारी रहेगी संरचनात्मक तेजी

pankaj pandeyपंकज पांडेय, रिसर्च प्रमुख, आईसीआईसीआई डायरेक्ट

अर्थव्यवस्था के व्यापक मानकों में सुधार और निवेश पर नये सिरे से जोर के साथ भारतीय बाजारों में संरचनात्मक तेजी बनी रहेगी। कमोडिटी की वैश्विक कीमतों में तीखी गिरावट से राजकोषीय स्थिति मजबूत हुई है और कॉर्पोरेट मुनाफा बढ़ता दिख रहा है।

कंपनियों के नतीजों में ठहराव से चिंता

pankaj jainपंकज जैन, निदेशक, एसडब्लू कैपिटल

भारतीय बाजार के लिए भविष्य के अनुमान उत्साहजनक हैं और उम्मीद है कि किसी अन्य संपदा वर्ग के मुकाबले शेयरों में कहीं ज्यादा अच्छा लाभ मिलेगा।

बैंकों के एनपीए को लेकर चिंता

PK Agarwalपी. के. अग्रवाल, निदेशक, पर्पललाइन इन्वेस्टमेंट

फिलहाल निकट भविष्य या अगले छह महीनों में भारतीय शेयर बाजार के लिए बड़ी संभावनाएँ दिखती हैं, मगर काफी अड़चनें भी हैं। बाजार की चाल इस पर निर्भर करेगी कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर (जीडीपी) कैसी रहती है।

निफ्टी 7,500 के नीचे जाने की संभावना कम

nithin kamathनितिन कामत, सीईओ, जेरोधा

मैं कुल मिला कर अर्थव्यवस्था और एक संपदा वर्ग के रूप में इक्विटी के बारे में तेजी की धारणा रख कर चल रहा हूँ। मेरा मानना है कि अगले छह महीनों में सेंसेक्स 28,500 और निफ्टी 8,300 तक जा सकते हैं।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख