CLSA on India: भारत पर फिर बढ़ा भरोसा, सीएलएसए ने माना- चीन का निवेश बढ़ाना था गलत फैसला
हांगकांग स्थित वैश्विक पूँजी बाजार एवं निवेश कंपनी सीएलएसए ने भारत और चीन में निवेश को लेकर अपने रुख में फिर से बदलाव किया है। कंपनी ने अक्टूबर की शुरुआत में ही भारत से निवेश का कुछ हिस्सा हटाकर चीन के बाजार का आवंटन बढ़ाया था। लेकिन अब कंपनी का मानना है कि उसने गणना करने और अनुमान लगाने में गलती की, जिसे वह सुधार रही है।