शेयर मंथन में खोजें

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance), कोल इंडिया (Coal India) खरीदें: एसएमसी (SMC)

एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,240 और 6,300 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही इन्होंने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) और कोल इंडिया (Coal India) में खरीदारी की सलाह दी है।
 
एसएमसी के अनुसार आरएसआई (RSI) और एमएसीडी (MACD) जैसे संकेतक तेजी का रुझान दिखा रहे हैं, ऐसे में मौजूदा स्तरों से कुछ खरीदारी देखी जा सकती है। निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,240 और 6,220 पर सहारा है, जबकि इसके लिए 6,300 और 6,320 पर बाधा है। 
 
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 215-218 के लक्ष्य के साथ 208-209 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 205 का रखें।
 
कोल इंडिया खरीदें
कारोबारी 292-295 के लक्ष्य के साथ इस शेयर को 284-285 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 280 का रखें। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2013) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"