एशियन पेंट्स (Asian Paints) : तिमाही नतीजों पर उछला शेयर
आज एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजों का बाजार ने बहुत उत्साह से स्वागत किया। कमजोर बाजार में भी नतीजों के बाद इसके शेयर भाव में तेज उछाल आयी और यह 6% उछल कर 3,159 रुपये पर बंद हुआ। प्रस्तुत हैं कंपनी के इन नतीजों की खास बातें सामने रखने वाले पंचसूत्र :