शेयर मंथन में खोजें

आरबीआई (RBI) : ब्याज दरों में बदलाव नहीं, एसएलआर में कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आज मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। 

आरबीआई ने रेपो दर (Repo Rate) को 8.00% पर बरकरार रखा है। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर कोई कारोबारी बैंक आरबीआई से बेहद छोटी अवधि के कर्ज लेता है। रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate) में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 7.00% पर बनी हुई है। रिवर्स रेपो वह दर है, जो कारोबारी बैंकों को अपना पैसा आरबीआई के पास बेहद छोटी अवधि के लिए जमा कराने पर मिलता है।

आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में भी कोई बदलाव नहीं किया है। सीआरआर 4% पर कायम है। हालाँकि आरबीआई ने एसएलआर (SLR) 0.50% घटा दिया है। इस कटौती के बाद एसएलआर 22.5% से घट कर 22% हो गया है। 

इस खबर के दौरान शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार हो रहा है। सुबह 11:19 सेंसेक्स 19 अंक यानी 0.07% की कमजोरी के साथ 25,742 पर है। निफ्टी 1 अंक यानी 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 7,685 पर है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2014) 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"