शेयर मंथन में खोजें

मोदी (Modi) मंत्रिमंडल में नये चेहरे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया गया।

मोदी मंत्रिमंडल में 21 नये चेहरों को जगह दी गयी है, जिनमें 4 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री और 3 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं। इसके बाद मोदी मंत्रिमंडल की संख्या 45 से बढ़ कर 66 हो गयी है। 

कैबिनेट स्तर के मंत्रियों में शिवसेना से भाजपा में शामिल हुए सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) को रेलवे मंत्रालय दिया गया है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर परिकार (Manohar Parrikar) को रक्षा मंत्रालय जैसा अहम पद दिया गया है। जगत प्रकाश नड्डा (J P Nadda) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) को ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्रालय दिया गया है।

बंदारू दत्तात्रेय को श्रम और रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री, राजीव प्रताप रुडी को कौशल विकास एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री और डॉ महेश शर्मा को पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है।

जयंत सिन्हा को वित्त राज्यमंत्री, गिरिराज सिंह को सूक्ष्म, छोटे और मझोले उद्यम राज्यमंत्री, हंसराज गंगाराम अहिर को केमिकल्स एवं उर्वरक, मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया को कृषि, रामकृपाल यादव को पेयजल एवं स्वच्छता, हरिभाई पारथीभाई चौधरी को गृहराज्यमंत्री, सांवरलाल जाट को जल संसाधन, मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलें और संसदीय कार्य मंत्रालय, प्रो. रामशंकर कठेरिया को मानव संसाधन विकास, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सूचना एवं प्रसारण, बाबुल सुप्रियो को शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन, साध्वी निरंजन ज्योति को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, विजय सांपला को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण और वाई.एस चौधरी को विज्ञान एवं तकनीक राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2014) 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"