शेयर मंथन में खोजें

आखरी दिन 49.29 लाख ने भरा आयकर रिटर्न (Income Tax Return), बना विश्व रिकॉर्ड

आयकर रिटर्न (Income Tax Return) या आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा के आखरी दिन 31 अगस्त को 49 लाख से अधिक लोगों ने रिटर्न जमा किया।

एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में आईटीआर दाखिल करने के लिहाज से यह एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड बन गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) या सीबीडीटी की तरफ से जारी किये गये आँकड़ों के अनुसार 31 अगस्त को रिकॉर्ड 49,29,121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया।
पिछले साल अंतिम दिन 34,95,093 लोगों ने आईटीआर जमा किया था। यानी साल दर साल आधार पर अंतिम दिन रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में करीब 41% का इजाफा हुआ है। वहीं आकलन वर्ष 2019-20 में देखें तो आकलन वर्ष 2018-19 की तुलना में करीब 4% अधिक 5.65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आईटीआर दाखिल किया। आकलन वर्ष 2018-19 में 5.42 करोड़ लोगों ने आईटीआर जमा किया था।
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल आईटीआर जमा करने की समय सीमा 31 अगस्त 2018 तक बढ़ा दी थी, जबकि बाढ़-प्रभावित केरल के करदाताओं को इस मामले में एक विशेष विस्तार के जरिये 15 सितंबर 2018 तक आईटीआर जमा करने की सुविधा दी गयी थी।
जानकारों का मानना है कि सरकार की ओर से आईटीआर भरने की अंतिम तिथि न बढ़ाने को लेकर सख्त रुख और आयकर विभाग की तरफ से रिटर्न प्रक्रिया आसान बनाये जाने का अच्छा परिणाम सामने आया है।
सीबीडीटी के मुताबिक 31 अगस्त को आईटीआर जमा करने की उच्चतम दर प्रति सेकंड 196, प्रति मिनट 7,447 और प्रति घंटे 3,87,571 रही। अंतिम पाँच दिनों (27-31 अगस्त) के आँकड़े देखें तो आकलन वर्ष 2018-19 के मुकाबले करीब 42% अधिक 1,47,82,095 लोगों ने ऑनलाइन रिटर्न दाखिल किया। आईटी विभाग ने सक्रिय रूप से सोशल मीडिया पर करदाताओं के साथ बातचीत करके उनकी शिकायतों और ई-फाइलिंग संबंधित प्रश्नों के जवाब भी दिये। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख