शेयर मंथन में खोजें

दरों में कटौती पर रोक लगा सकता है फेडरल रिजर्व (Federal Reserve)

अक्टूबर के अंत में होने वाली बैठक में फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ब्याज दरों में तीसरी कटौती पर रोक लगा सकता है।

यह इस बात का पहला संकेत हो सकता है कि अन्य केंद्रीय बैंक आक्रामक मौद्रिक नीति (Monetary Policy) की रणनीति से पलट सकते हैं और वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए अपनी संबंधित सरकारों की ओर रूख कर सकते हैं।
इससे पहले फेड 18 सितंबर की बैठक में अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने फेड फंड्स की अल्पकालिक दर में 25 आधार अंकों की कटौती की थी। यह 31 जुलाई के बाद दूसरी बार था, जब फेड ने कई वर्षों में पहली बार दर में कटौती की। इसके अलावा बैठक के समापन पर जारी किया गया बयान 31 जुलाई फेडरल ओपन मार्किट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद दिये गये बयान की तुलना में थोड़ा बदला हुआ था। विशेष रूप से अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति को लेकर भाषा
आम तौर पर उत्साहित करने वाली थी। इसमें कहा गया कि आर्थिक गतिविधियों में निरंतर विस्तार होने की संभावना है। हालाँकि एफओएमसी ने कहा कि इस नजरिये को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख