शेयर मंथन में खोजें

बिना करार ब्रेक्जिट (Brexit) पर ब्रिटेन में नहीं बन रही आम सहमति

ब्रिटेन (Britain) द्वारा बिना किसी करार के यूरोपीय संघ (European Union) या ईयू छोड़ने की संभावना को लेकर चिंताएँ बढ़ रही हैं।

ईयू को बिना किसी करार के छोड़ने के लिए ब्रिटेन के पास केवल 5 सप्ताह का समय बचा है। ब्रिटेन में इस मुद्दे को लेकर आम सहमति की दिशा में प्रगति को लेकर कोई संकेत नहीं है। ईयू के साथ ब्रेक्जिट (Brexit) के गतिरोध को हल करने के लिए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) द्वारा निर्धरित 30-दिवसीय समय सीमा
को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पूरा नहीं कर पाये हैं। हाल ही में कोर्ट द्वारा संसद को निलंबित करने के प्रधनमंत्री जॉनसन के फैसले को गैर-कानूनी ठहराये जाने के बाद ब्रिटिश संसद फिर से शुरू हो गयी है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख