शेयर मंथन में खोजें

क्या नये हफ्ते में होगा नये सेबी चेयरमैन (Sebi Chairman) का ऐलान?

जल्दी ही भारतीय पूँजी बाजार की नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) को एक नया प्रमुख मिल सकता है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) ने 24 जनवरी 2020 को सेबी के चेयरमैन पद पर नियुक्ति के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन के अनुसार नये सेबी चेयरमैन की नियुक्ति 5 वर्ष तक के कार्यकाल के लिए होगी। इस पद के लिए ऐसे लोग आवेदन कर सकेंगे, जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक हो और जिन्हें 25 वर्षों से अधिक समय का पेशेवर अनुभव हो। यह अनुभव विधि, वित्त, अर्थशास्त्र, लेखा (एकाउंटेंसी), प्रशासन या किसी अन्य ऐसे क्षेत्र में होना चाहिए जो सरकार के विचार में सेबी के लिए उपयोगी हो।
सेबी के वर्तमान चेयरमैन अजय त्यागी (Ajay Tyagi) की नियुक्ति की अधिसूचना के अनुसार उन्हें पद ग्रहण करने से लेकर तीन वर्ष या अगले आदेश में से जो भी जल्दी हो, उस समय तक के लिए नियुक्त किया गया था। अजय त्यागी सेबी के आठवें चेयरमैन हैं। नये चेयरमैन की नियुक्ति का विज्ञापन जारी होने से यह माना जा सकता है कि उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद सेबी को नया चेयरमैन मिल सकता है, हालाँकि इसका यह मतलब भी नहीं है कि अजय त्यागी को सेवा-विस्तार दिये जाने की संभावना समाप्त हो गयी है। अजय त्यागी ने 1 मार्च 2017 को यह पद ग्रहण किया था और उनकी तीन वर्ष की अवधि फरवरी 2020 के अंत में पूरी हो रही है।
सेबी के पिछले अध्यक्षों पर नजर डालें तो आईडीबीआई से आये एस. ए. दवे इसके प्रथम अध्यक्ष थे, जो 12 अप्रैल 1988 से 23 अगस्त 1990 तक इस पद पर रहे। उनके बाद आईएएस अधिकारी जी. वी. रामकृष्ण 24 अगस्त 1990 से 17 जनवरी 1994 तक, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई और एलआईसी को सेवाएँ दे चुके एस. एस. नादकर्णी 17 जनवरी 1994 से 31 जनवरी 1995 तक, आईएएस अधिकारी डी. आर. मेहता 21 फरवरी 1995 से 20 फरवरी 2002 तक, एलआईसी के पूर्व चेयरमैन जी. एन. बाजपेई 20 फरवरी 2002 से 18 फरवरी 2005 तक, आईएएस अधिकारी एम. दामोदरन 18 फरवरी 2005 से 18 फरवरी 2008 तक, आईएएस अधिकारी एवं एनएसडीएल के पूर्व सीएमडी सी. बी. भावे 19 फरवरी 2008 से 17 फरवरी 2011 तक और आईएएस अधिकारी एवं यूटीआई एएमसी के सीएमडी रह चुके यू. के. सिन्हा 18 फरवरी 2011 से 1 मार्च 2017 तक सेबी की कमान सँभाल चुके हैं। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"