Repo Rate Cut: आरबीआई ने अपनाया उदार रुख, नीतिगत दरों में आगे कटौती का रास्ता भी खोला
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मलहोत्रा केंद्रीय बैंक का पदभार सँभालने के बाद से ही देश को संभावित जियोपॉलिटिकल खतरों से बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। आरबीआई ने लागातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। अब रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हो गई है। इसके अलावा, आरबाआई ने अपना रुख तटस्थ से बदलकर उदार करने का फैसला किया। हालाँकि, इस बार बाजार दरों कटौती की उम्मीद कर रहा था। कयास लगाये जा रहे हैं कि दरें घटी हैं तो लोन की ईएमआई भी घटेगी।