भारत फोर्ज ने चाकन में पहली इलेक्ट्रिक बाइक विनिर्माण इकाई खोली
भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने एमआईडीसी चाकन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक विनिर्माण सुविधा खोली है। कंपनी ने अपनी ई-मोबिलिटी सहायक कंपनी कल्याणी पावरट्रेन (Kalyani Powertrain) के माध्यम से 8 मार्च, 2023 को इस सुविधा का शुभारंभ किया।